जमशेदपुर, जनवरी 8 -- जमशेदपुर।लौहनगरी में तापमान के लगातार गिरते ग्राफ और हाड़ कंपाने वाली ठंड ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस विषम परिस्थिति में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से समाजसेविका रानी गुप्ता ने गुरुवार को बारीडीह बस्ती स्थित हरिजन बस्ती में एक कार्यक्रम आयोजित कर असहाय महिलाओं एवं पुरुषों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर प्रकाश साहू उपस्थित रहे। उन्होंने अपने हाथों से करीब 30 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कड़ाके की ठंड में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सुध लेना सबसे बड़ी सेवा है। रानी गुप्ता और उनकी टीम जिस तरह से निरंतर जनकल्याण के कार्यों में जुटी रहती है, वह काबिले तारीफ है।कार्यक्रम को सफल ब...