उन्नाव, जून 12 -- उन्नाव। जिला अस्पताल आने वाले दव्यिांग जनों को अक्सर व्हीलचेयर संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ती है। कई बार व्हीलचेयर न मिलने पर तीमारदार मरीजों को गोद में उठाकर ले जाने को मजबूर होते हैं। मरीजों को अक्सर हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए समाजसेविका गौसिया खान ने जिला अस्पताल को दो व्हील चेयर भेंट की है। उन्होंने बताया कि व्हीलचेयर न मिलने से मरीजों को अक्सर दक्कित झेलनी पड़ती है।ऐसे में अस्पताल को दो व्हीलचेयर भेंट की गई हैं। इसदौरान डॉक्टर फैसल जुबेर, मो. फैज खान, वैभव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...