मेरठ, अगस्त 29 -- मेरठ की समाज सेविका कल्पना पांडेय का व्हाट्सएप साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया और कई लोगों को मैसेज भेजकर रकम वसूल ली। जानकारी पर पीड़िता ने अपने परिचित लोगों को जानकारी दी और अलर्ट रहने के लिए कहा। इस दौरान आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की गई। बागपत रोड पर न्यूदेवपुरी कॉलोनी निवासी कल्पना पांडेय समाजसेविका हैं। कल्पना पांडेय ने बताया कि 25 अगस्त को उनके पास फेसबुक पर नीलम मिश्रा नाम की महिला का मैसेज आया। नीलम ने एक सामाजिक कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया और वह तैयार हो गईं। इसके बाद नीलम ने उनका नंबर लेकर इस पर एक कोड भेजा। बताया कि यह नंबर जूम-मीटिंग का कोड है। इस कोड को कल्पना ने नीलम को बता दिया था। इसके बाद आरोपी साइबर अपराधियों ने इसी कोड की मदद से कल्पना पांडेय का व्हाट्सएप नंबर हैक कर लिया। इसके बाद अपराधियों ...