हरदोई, जनवरी 22 -- हरदोई। सपा कार्यालय पर समाजवादी चिंतक एवं समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी विचारधारा के सशक्त स्तंभ थे। वे डॉ. राममनोहर लोहिया के सहयोगी रहे। समाजवादी आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मजदूरों, युवाओं और नौजवानों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की और जनसमस्याओं के समाधान के लिए कई बार जेल भी गए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह पाल, अमित बाजपेई, फूलचंद वर्मा, सुशील हंस, जिला महासचिव चंद्रशेखर पाल, संतोष वर्मा, गजेंद्र सिंह, परिवेश श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, सईद अहमद, शारदा यादव, आशुतोष यादव, पुष्पेंद्र यादव, विमलेश दीक्षित, म...