लखीमपुरखीरी, जून 12 -- एक दिन पहले ही जिले में ज्वाइन करने वाली जिला समाजकल्याण अधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को वृद्धाश्रम, छात्रावास व अभ्युदय कोचिंग सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से संवाद करके मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को सबसे पहले वृद्धाश्रम पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां बुजुर्गों को मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी ली। वृद्धाश्रम के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बुजुर्गों की हर संभव मदद की जाए, सभी सुविधाएं दी जाएं। वृद्धाश्रम के बाहर सफाई ठीक नहीं मिली। नालियों का पानी सड़क पर बहता देख उन्होंने सफाई के लिए बीडीओ को पत्र लिखने की बात कही। उन्होंने अभ्युदय कोचिंग सेंटर डायट और छात्रावास छाउछ का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं।

हिंदी हिन...