शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- = चार माह पूर्व अखबार विक्रेता धर्मपाल के छोटे पुत्र शिवा की बीमारी से मौत हो चुकी।फोटो : 37 मृतक राजीव गिहार : फाइल फोटो जलालाबाद, संवाददाता। जलालाबाद नगर के मोहल्ला जमदग्निनगर निवासी धर्मपाल गिहार के बेटे का फर्रुखाबाद क्षेत्र में खेत के किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को जलालाबाद से बाइक पर सवार होकर निजी कार्य से फर्रुखाबाद गए 35 वर्षीय राजीव गिहार का शव बुधवार को जनपद फर्रुखाबाद के नवाब गंज नगर मझना मार्ग स्थित बघार पुल के पास खेत में मिला। खेतों की ओर गए ग्रामीणों की नजर जैसे ही शव पर पड़ी, सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पहचान थाना जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला नौसारा निवासी राजी...