बोकारो, जून 18 -- समागम बोकारो व कर्ण गोष्ठी महिला समूह द्वारा विगत दिनों दिवंगत हुए कर्ण गोष्ठी परिवार के सदस्य स्व. श्याम नारायण दास, स्व. मालती वर्मा, स्व. अरुण कुमार दास के प्रति श्रद्धांजलि व 2 मिनट का मौन मंगलवार को रखा गया।वक्ताओं ने कहा सारा कर्ण समागम परिवार इस दुःख की घडी में उन लोगों के साथ है। साथ में अहमदाबाद में हुए भीषण विमान दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। सभा में अध्यक्ष अनिल कुमार कर्ण, सिद्धेश् नारायण दास, महासचिव मिहिर चंद कंठ,अमरनाथ लाल दास,परिणव कुमार, अनूप रंजन, रमण,कन्हैया लाल दास, सुभद्र दास, संजय कर्ण,रंजन कर्ण, सतीश दास, विकास वर्मा,अशोक कर्ण ,धर्मेन्द्र कंठ, पुष्पा रानी कर्ण, रूपम रंजन, बिंदु लाल दास, कामेश्वरी दास शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...