छपरा, दिसम्बर 22 -- 4 - जलालपुर के समहोता में सोमवार को स्थापना दिवस समारोह में शामिल विजय मूर्ति सरस्वती जी महाराज तथा श्रद्धालु भक्त। जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के समहोता स्थित संत रामजी बाबा तपोस्थल में सोमवार को आनंद भक्ति योग आश्रम का 15 वां स्थापना स्वामी विजयमूर्ति सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया। आदि जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारा प्रणित सौंदर्य लहरी का सस्वर पाठ, भजन कीर्तन और सत्संग का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वामी जी ने कहा कि आनंद भक्ति योगाश्रम की स्थापना वर्ष 2010 किया गया। आश्रम में आदि जगद्गुरु शंकराचार्य की जयंती, गुरु पूर्णिमा और स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। प्रत्येक माह की अमावस्या को शंकराचार्य प्रणीत सौंदर्य लहरी का सामूहिक पाठ एवं पूर्णिमा को हवन और दीप यज्ञ आयोजित किया जाता है। आश्रम के संस्था...