बक्सर, सितम्बर 1 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। धनसोईं थाना के समहुता में जमीन दखल कराने पहुंची राजपुर की सीओ और पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में 51 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें कई पति-पत्नी हैं। राजपुर की सीओ डॉ शोभा ने इस मामले में धनसोईं थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में सत्यनारायण चौधरी, उसका पुत्र गणेश चौधरी, उपेंद्र चौधरी, रूपेश चौधरी, राधामोहन चौधरी, अजय चौधरी सहित 51 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनमें कई आरोपियों की पत्नियों का भी नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...