मैनपुरी, सितम्बर 13 -- थाना परिसर में थाना प्रभारी अनुज कुमार चौहान की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। थाना प्रभारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। थाना प्रभारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का निस्तारण करना है। इस मौके पर कानूनगो दया किशन, शैलेंद्र कुमार, लेखपाल राजेश यादव, इमरान, अनुराग यादव, राहुल यादव, प्रशांत यादव, विजय कुमार, सर्वेश, विजय यादव, पंकज, अतीक अहमद, कांस्टेबल विजय परमार, विष्णु भदौरिया, भानु सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या या विवाद होने पर बिना हिचकिचाहट थाना पर आएं। समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...