बाराबंकी, जनवरी 14 -- निन्दूरा। क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में अनियमितता व सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के पदाधिकारियों ने एडीएम फतेहपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने बताया कि ग्राम जगसेण्ड़ा मजरे भिटहरा आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर अवस्था में है। छत कमजोर होने से बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही मिड-डे मील वितरण में भी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया है। किसान यूनियन ने ग्राम निजामपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी ग्राम मौलाबाद व तरावां आदि ग्राम पंचायतों में सड़कों व नालियों की खराब स्थिति का मुद्दा उठाया। संगठन का कहना है कि कई गांवों में वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि और आवास योजनाओं के पात्र लाभार...