देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को बीआरसी स्थित शिक्षक भवन पर हुई। जिसमें शिक्षकों की वर्तमान समस्या व सदस्यता अभियान को पूर्ण करने की रणनीति बनाई गई। संगठन के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए टीईटी सम्बन्धी निर्णय से बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। संगठन के प्रदेश नेतृत्व द्वारा इसके लिए कोई ठोस रणनीति बनाई जाएगी। शिक्षकों के हित में विधि- विशेषज्ञ से राय विमर्श करते हुए पुनर्विचार की मांग की जाएगी। शिक्षक अपने पठन- पाठन संबंधी कार्य बिना तनाव के सुचारू रूप से करें। जिलामंत्री आनन्द प्रकाश यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ की वार्षिक सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक शिक्षकों को अपना सदस्य बनाने की जरूरत है। वरिष्ठ...