गंगापार, दिसम्बर 28 -- हिंदू समाज में व्याप्त समस्या का समाधान केवल हिंदू ही कर सकता है। उक्त बातें सैदाबाद बाजार में आयोजित हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख उत्तर पूर्वी क्षेत्र केंद्र लखनऊ से कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अभय जी ने कही। कहा कि राजनीति के लिए जातिवाद देश के विकास के लिए बाधक है। यदि जातिवाद ही करना है तो देश के विकास के लिए करें। जाति के प्रति छुआछूत नहीं होना चाहिए बल्कि छुआछूत गंदगी के प्रति होना जरूरी है। हिंदू समाज की समस्या का समाधान हिंदू ही करेगा। कार्यक्रम को मनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत बृजेश आनंद, योगीराज जनार्दन जी आसेपुर, समर्थ गुरुररामदास ने संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं श्रीराम की प्रतिमा डॉ राकेश त्रिपाठी पूर्व मंत्री ने किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र शुक्ला न...