बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- नगर क्षेत्र में इन दिनों जाम की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मुख्य मार्गों और बाजारों में हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर काली नदी रोड, अंसारी रोड और अस्पताल रोड पर तो घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। इस समस्या से आम जनता परेशान है, मगर जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए हैं। मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा का कब्जा नगर के प्रमुख रास्तों पर ई-रिक्शा की भरमार ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है। शहर में ई-रिक्शा के लिए पहले से ही रूट निर्धारित हैं, लेकिन चालक उन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जहां-तहां ई-रिक्शा खड़े कर सवारियां भरना आम बात बन चुकी है, जिससे सड़कें और तंग हो गई हैं। रोजमर्रा के कामकाज में बाधा, लोग हुए परेशान जाम के कारण स्कूली बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और मर...