प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में जमीन आवंटन की समस्या को लेकर अब तक तीर्थ पुरोहितों से विवाद नहीं सुलझ सका है। खाकचौक को तीर्थ पुरोहितों को जमीन देने के मामले पर वो नाराज हैं। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि जब तक उनकी जमीन वापस नहीं की जाएगी तो आंदोलन जारी रहेगा। अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने बताया कि अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इससे नाराज तीर्थ पुरोहित शुक्रवार को तीसरे दिन भी प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। सभी ने आम कल्पवासियों को देखते हुए, उन्हें संगम के करीब ही जमीन आवंटित करने की मांग रखी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...