मेरठ, दिसम्बर 22 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर दौराला में सर्विस स्थित चौधरी फार्म हाउस पर किसान चेयरमैन सहकारिता संगठन की सामान्य समीक्षा बैठक हुई। इसमें संगठन के पदाधिकारियों, सहकारी समिति के चेयरमैन और सदस्यों ने भाग लिया। वक्ताओं ने सहकारी समिति के विकास, सहकारी समिति समस्याओं और किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा कर निस्तारण पर मंथन किया। कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी रवि चौधरी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य किसान और सहकारी समिति हित में क्या कार्य किए जाएं, इस पर विचार विमर्श करना रहा। संगठन अध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र चौहान संग रवि चौधरी ने सभी समितियों से पहुंचे चेयरमैन, सदस्यों, अतिथियों और किसानों का पटका पहनाकर स्वागत किया। सभी ने किसानों से जुड़ी समस्या जैसे समिति में खाद की किल्लत, ऋण संबंधी परेशानी किस प्रकार से सहकारी समिति में हल हो स...