मथुरा, अक्टूबर 12 -- भारतीय किसान यूनियन सुनील ने शनिवार को गोवर्धन तहसील का घेराव कर धरना दिया। करीब चार घंटे बाद एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी को उन्होंने किसान समास्याओं का ज्ञापन दिया। एसडीएम ने 16 अक्तूबर तक जलभराव के निदान का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी, महासचिव लक्ष्मण चौधरी, जिलाध्यक्ष थानसिंह पहलवान के नेतृत्व में जुटे किसानों ने यहां जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एसडीएम को किसान समस्याएं बताईं। सुनील चौधरी ने कहा बछगांव में वर्षों से करीब 400 बीघा कृषिभूमि जलमग्न है। इससे किसान फसल बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एसडीएम ने 16 अक्टूबर तक स्वयं जलभराव के निदान का आश्वासन दिया। उनके आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा कि खाद न मिलने से किसान परेशान...