रामपुर, अक्टूबर 9 -- किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर भाकियू के दो गुटों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता ब्लॉक प्रभारी रामनाथ मौर्य के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में इकट्ठा हुए। नायब तहसीलदार ने ज्ञापन लिया। किसानों ने कहा कि ढकिया में तालाब की जगह पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया गया है। भगवंतपुर गांव, ओसी और ढकिया में बिजली की लाइन आबादी के ऊपर से गुजरने से खतरा बना हुआ है। मंडी के धान क्रय केंद्र खाली पड़े हैं। किसानों का धान मंडी में सस्ता बिक रहा है। लेकिन क्रय केंद्रों पर तौल न होने से मजबूरी में सस्ते बेचने पड़ रहे हैं। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष मुहम्मद रफीक, हसमत खां, राजपाल सागर, कुमरपाल, नरेंद्र कुमार, रहीस, ताहिर हुसैन आदि रहे। इधर, भारतीय किसान यूनियन टिकैत का प्रतिनिधिमंडल युवा...