बिजनौर, अक्टूबर 9 -- राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 34 पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की ओर से किसानों की समस्याओं को लेकर दिया धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिलाया। बुधवार को राजमार्ग एनएच 34 स्थित भनेड़ा टोल प्लाजा पर किसानो की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप के सामने किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं। जिसमें बूढ़पुर नैन सिंह व सुवाहेडी मेडिकल कॉलेज की सर्विस रोड का निर्माण, ग्राम चांडक तुर्क में बिजली घर से किरतपुर अंडरपास तक व अंडरपास की पश्चिम दिशा की सर्विस रोड का निर्माण, ग्राम मोतीपुरा में नाला का निर्माण एवं यू टर्न और पुलिया का निर्माण, जलालाबाद में नाला का निर्माण, कल्हेड़ी की सर्विस रोड का निर्माण एवं अंडरपास में भरे प...