सिद्धार्थ, दिसम्बर 14 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद के परिषदीय शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में बीएसए शैलेश कुमार व वित्त एवं लेखाधिकारी अभिनय कुमार सिंह से बात की। साथ ही समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जनपद में दस वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश अविलंब जारी किया जाए। ब्लॉकों पर ऑनलाइन सेवा पुस्तिका संशोधन कार्य को पारदर्शी एवं त्वरित गति से संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि बीईओ स्तर पर लंबित विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन अवकाश समय से स्वीकृत न होने से शिक्षकों को पैरोल भरने में कठिनाई होती है, अतः इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी कर तय समय-सीमा में अ...