गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री और सहायक महामंत्री एनएफआईआर विनोद राय के नेतृत्व में शुक्रवार को प्वांइट्समैन संगठन के सदस्यों ने प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। सदस्यों ने बताया कि पॉइंट्स मैन की पूर्वोत्तर रेलवे में प्रमोशन कई वर्षों से नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों को 12 घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है। उसका कोई ओवरटाइम नहीं मिल रहा है। इस दौरान अन्य समस्याओं के साथ ही उन्होंने ड्रेस का कलर चेंज करने, बैठने व पेयजल की व्यवस्था करने की बात कही। समस्याएं सुनने के बाद प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने आश्वासन दिया इस पर वार्ता करके निदान करने का प्रयत्न करूंगा। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री विनोद राय के साथ प्वांइट्समैन संगठन के संजय यादव, प्रभाकर वर्मा...