बिजनौर, जून 6 -- किसानों ने सहकारी समितिया (बी पेन्स) के कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन समिति के एमडी को सौंपा। गुरुवार को भाकियू (टिकैत) ने कासमपुरगढ़ी बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड के अफजलगढ़ स्थित कार्यालय परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी समिति के माध्यम से किसानो को 3 फीसदी दर से वितरित कर्ज पर नियम विरूद्ध 7 फीसदी दर से ब्याज वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन तथा नारेबाजी करने के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मौके पर मौजूद समिति के एमडी को सौंपा। इस मौके पर मदन राणा, शैलेन्द्र चौहान, रमेश शेखावत, मुख्तयार सिंह, करनैल सिंह, सरजीत सिंह, मिल्खा सिंह, पुरण सिंह, सुखदेव सिंह, वसीम अहमद तथा मो. अशरफ सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रह...