पलामू, अगस्त 25 -- खलारी, प्रतिनिधि। जनता मजदूर संघ के बैनर तले मजदूर नेता आदेश गंझू ने पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी को कर्मियों की समस्याओं से जुड़ा मांग पत्र सौंपा। इसमें सभी मजदूरों को समय पर पदोन्नति देने, समय रहते एसएलपी उपलब्ध कराने, मजदूरों के आवेदन शीघ्र निष्पादन, रविवार और पीएचडी अवकाश बहाल करने की मांग की गई। साथ ही विस्थापितों को सुंदरीकरण किए गए जमीन का उचित मुआवजा और अधिग्रहित जमीन के बदले नौकरी देने, रैयत एवं विस्थापितों को पीएपी प्रमाण पत्र जारी करने तथा बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने की मांग रखी गई। आदेश गंझू ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मजदूर संघ आंदोलन को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सीसीएल प्रबंधन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...