बरेली, दिसम्बर 16 -- शीशगढ़। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने महापंचायत कर जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि हाईटेंशन लाइन मकानों के सामने से गुजर रही है उसे कवर कराया जाए। शीशगढ़ में आवारा पशुओं को गोशाला पहुंचाने, खराब मार्गों को ठीक कराने, डीएपी की किल्लत दूर करने की मांग की गई। इसके अलावा कहा गया कि चना व गेहूं के बीज सभी ब्लॉकों में है, मगर इसका लाभ किसान को नहीं मिला है। इस पर तत्काल कार्रवाई कर किसानों को उनका हक दिलाया जाए। दुर्गेश मौर्य ने यह भी कहा किसानों की महापंचायत में लिए गए निर्णयों पर सुनवाई नहीं होती है तो आगे जिले पर धरना दिया जाएगा। एसडीएम मीरगंज आलोक कुमार ने बताया तहसीलदार आशीष कुमार सिंह को दिए गए ज्ञापन में किसानों की समस्या को सुनकर संबंधित विभाग को लिखकर आगे भेज दिया गया...