लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- धौरहरा लोकसभा सीट से सांसद आनंद भदौरिया ने जन समस्याओं को लेकर बुधवार को धरने पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि वह लखीमपुर के विलोबी मैदान में जन हित की मांगों को लेकर धरने पर बैठेंगे। बदहाल विद्युत व्यवस्था,अघोषित कटौती, तमाम प्राथमिक विद्यालयों को बंद करना, खाद की किल्लत,कालाबाजारी, जल जीवन मिशन में व्याप्त भ्रष्टाचार, टंकियों का गिरना, टूटी पाइप लाइनें, खुदी पड़ी सड़कें, निराश्रित पशुओं से किसानों की बर्बादी व बाढ़ कटान के मुद्दे को लेकर सांसद धरने पर बैठेंगे। उनके साथ समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व पूर्व विधायक भी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...