दरभंगा, दिसम्बर 19 -- दरभंगा। विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं समग्र कल्याण को ध्यान में रखते हुए सीएम साइंस कॉलेज में शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 'नरचरिंग योर माइंड्स : स्ट्रेटजी फॉर मेंटल वेलबिंग' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता मिल्लत कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. कीर्ति चौरसिया ने विद्यार्थियों में विभिन्न तनावों के बारे में चर्चा की। उन्होंने शैक्षणिक दबाव, परीक्षा का तनाव, पारिवारिक अपेक्षाएं, करियर संबंधी अनिश्चितता तथा सामाजिक तुलना जैसे कारकों को मानसिक तनाव का प्रमुख कारण बताया। साथ ही दैनिक जीवन में व्यक्ति को प्रभावित करने वाले सामान्य तनावों का भी तर्कपूर्ण विश्लेषण किया। प्रस्तावित विषय पर पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से...