बिजनौर, सितम्बर 17 -- बिजली विभाग से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर पिछले छह दिन से विद्युत उपकेन्द्र सोफतपुर पर चल रहा भाकियू लोकशक्ति का धरना एक्सईए के लिखित आश्वासन पर स्थगित किया गया। मंगलवार को धरना-प्रदर्शन के छठे दिन बड़ी संख्या में भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारी व कार्यकर्ता और क्षेत्रीय विद्युत उपभोक्ता बिजली घर पर पहुंचे। जिन्होंने धरना स्थल पर पहुंचे एक्सईएन बिजली विभाग रामकुमार सिंह और एसडीओ राहुल यादव को बिजली से सम्बंधित क्षेत्रीय समस्याओं और मांगों से अवगत कराया। अधिकारियों ने किसानों के सभी मुद्दों पर लीपापोती करनी चाही, लेकिन जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर विभाग के पास सभी समस्याओं का समाधान है तो बताए अन्यथा की स्थिति में अधिकारीयों को किसानों के बीच आने की कोई जरूरत नहीं है। जब तक सभी समस्याओं ...