प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान में गांधी जयंती पर संगोष्ठी हुई। अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. मनमोहन कृष्ण ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, आर्थिक साम्राज्यवाद और उपभोक्तावाद जैसी समस्याओं के समाधान गांधी दर्शन में निहित हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि गांधी को केवल रस्मी तौर पर याद न करके, उनके विचारों को प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए। संस्थान निदेशक प्रो. राकेश सिंह ने कहा कि बदलते समय में गांधी और अधिक प्रासंगिक होते जा रहे हैं। इस अवसर पर 'गांधी पथ' शोध पत्रिका पर भी चर्चा हुई। अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम समीर शंकर और प्रखर श्रीवास्तव ने भी विचार रखे। इस अवसर पर संचालन डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।...