अमरोहा, जनवरी 20 -- अमरोहा। भारतीय किसान यूनियन वारसी पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर विरोध जताया। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष फहीम मलिक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए गांव सलारपुर माफी की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया गया। कहा कि गांव में तालाबों की साफ-सफाई व टूटी सड़कों की मरम्मत अभी तक नहीं हुई है। गांव में बने तालाब गंदगी से अटे हैं, सफाई कराना जरूरी है। गांव पायती कलां में भी ज्यादातर सड़क व नालियां टूटी हैं। सड़कों में पानी भरने से गंदगी, मच्छर व विभिन्न प्रकार की बिमारियों के फैलने का अंदेशा बना है। व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की। इस दौरान रियाजुद़्दीन, वीर सिंह, बब्बू खां, जफरुद्दीन, दिलशाद आदि मौजूद...