हाजीपुर, नवम्बर 22 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र शिक्षा एवं कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय कृषि - शिक्षा विशेषज्ञ सह डॉ अभयनाथ सिंह ने बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ़ मोहम्मद खान से मिलकर ज्ञापन सौंपा। डॉ सिंह ने विस्तार से समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया। अनुदानित मैट्रिक, इंटर एवं डिग्री कॉलेजों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को अनुदान के बदले वेतनमान देने, उच्च न्यायालय पटना के पारित आदेश के आलोक में सभी कार्यरत कर्मचारियों को वेतन, प्रोन्नति एवं पेंशन का लाभ देने, मुख्य सचिव के अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा शीघ्र प्रतिवेदन देने, नियमानुकूल बढ़ोतरी के साथ एक मुश्त लंबित अनुदान राशि का भुगतान करने आदि की मांग शामिल है। इसके अलावा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में अतिथि शिक्षकों को भी मतदाता बनाए जाने की अपील...