मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। वीरपुर पंचायत में बुधवार को प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विधायक अजीत कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए अधिकारी व कर्मी समयबद्ध तरीके से कार्य करें। अब जनता की समस्याओं का समाधान पदाधिकारी उनके गांव पहुंचकर करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। पेंशन, आवास, नल जल समेत अन्य शिकायत से संबंधित लोगों ने आवेदन दिया। इस दौरान विधायक ने ऑन स्पॉट कई समस्याओं का निराकरण भी कराया। वीरपुर पैक्स में धान खरीदारी नहीं होने की शिकायत पर विधायक ने नाराजगी जताई। आइसीडीएस के स्टॉल पर बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। वीरपुर पोखर में छठ घाट निर्माण को लेकर विधायक ने जांच करा कार्रवाई करान...