प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 29 -- लालगंज। स्थानीय तहसील परिसर में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने काम काज ठप कर बैठक की। बैठक में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में बनी समस्याओं के निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई। अधिवक्ताओं ने परिसर में सफाई न होने व शौचालयों में गंदगी के साथ वादकारी शेडों में गंदगी को लेकर कई शिकायत की। समाधान दिवस में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया, इसके बाद भी कोई निस्तारण न होने पर अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई। बैठक में संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, महामंत्री हरिश्चन्द्र पांडेय, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, हरिनारायण पांडेय, अतुल मिश्र, अभिषेक शुक्ल, आशुतोष द्विवेदी, दुर्गेशमणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...