रांची, सितम्बर 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। आरयू की एनएसएस इकाई द्वारा विश्वविद्यालय स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर मंगलवार को मोरहाबादी के दीक्षांत मंडप में लगा। आरयू के 25 कॉलेजों व विवि विभागों से 200 से ज्यादा एनएसएस स्वयंसेवकों और कार्यक्रम पदाधिकारियों ने भाग लिया। विवि स्तरीय परेड चयन शिविर से 15 छात्र व 15 छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन कैंप के लिए होगा। इनका चयन एनसीसी के डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, डॉ गणेश चंद्र बास्के आदि करेंगे। मौके पर प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा कि राष्ट्र सेवा ही नहीं, बल्कि समस्त मानवता की सेवा ही शिक्षा का परम लक्ष्य है। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को जीवन मंत्र बनाने का आह्वान किया। डीएसडब्ल्यू प्रो सुदेश कुमार साहू बोले, एनएसएस सिर्फ सेवा का मंच नहीं, बल्कि ...