बक्सर, जून 15 -- प्रवचन वैराग्य का अर्थ संसार से भागना नहीं, बल्कि मोह माया व वासनाओं से उठना है आचार्य ने बताया कि मंदाकिनी में स्नान करने से जीव के सभी पाप धुल जाते हैं बक्सर, निज संवाददाता। शहर के शिवपुरी स्थित काली मंदिर में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। पहले दिन कथा व्यास मामाजी के कृपापात्र आचार्य रणधीर ओझा ने श्रीमद्भगवत महात्म्य बताते हुए कहा कि भागवत कथा श्रवण से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही, पापियों के पाप का भी नाश होता होता है। ऋषियों ने एक बार नारदजी से पूछा कि महाराज पापियों का कैसे उद्धार होता है। तब नारदजी ने बताया कि जिसने जीवन में पाप (अत्याचार, पापाचर, दुराचार और भ्रष्टाचार) के अतिरिक्त कोई कार्य न किया हो और अपना पूरा जीवन को इन्हीं कामों में समर्पित कर दिया हो। ऐसे महापापी क...