समस्तीपुर, जनवरी 22 -- समस्तीपुर। आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत अभियान चलाकर बुधवार को स्टेशन परिसर से तीन नाबालिग का रेस्क्यू कर उसे बाल श्रम से बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ उपनिरीक्षक श्याम सुंदर कुमार, सहायक उपनिरीक्षक सुमित कुमार, अपराध आसूचना शाखा के आकाश रंजन कुमार, एवीए संस्था के शिवपूजन कुमार, जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के मयंक कुमार सिन्हा व प्रयास संस्था के सोनेलाल ठाकुर संयुक्त रूप से बालश्रम की रोकथाम के लिये गश्त व निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर तीन डरे सहमे नाबालिग पर पड़ी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि तीनों अपने घर से भाग कर मुरादाबाद ईंट भट्ठा पर काम करने जा रहे थे। तत्काल तीनों नाबालिग को आरपीएफ पोस्ट लाकर उससे नाम पता पूछा गया। तीनों नाबालिग ने अपना घर बेगूसराय जिले के खोदाबनपुर गांव बताया। स...