समस्तीपुर, जुलाई 16 -- शहर से वारिसनगर जाने वाली सड़क की लंबाई करीब दस किलोमीटर है। शहर से कुछ दूर तक तो सड़क चकाचक कर रखा गया है। लेकिन वारिसनगर की ओर मुड़ते ही पांच किलोमीटर तक पूरे रोड में जहां-तहां गड्ढे ही गड्ढे हैं। अगर इन गड्ढों को गिना जाए तो पूरा दिन निकल जाएगा। सतमलपुर चौक से वारिसनगर जाने वाली यह सड़क व्यवस्था पर सवाल है। कई जगह तो इतने बड़े गड्ढे हैं कि अगर वाहन चलाते समय सतर्क नहीं रहे तो गिरना निश्चित है। सड़क पर अक्सर बाइक सवार गिरते रहते हैं। लेकिन इसके बाद भी इस सड़क के निर्माण को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। स्थिति यह कि ऑटो और ठेला वाले इधर आने से पीछे हटने लगे हैं,जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी समस्याएं हो रही हैं। पांच किलोमीटर की दूरी तय करने के बदले लोग 12 किलोमीटर घूम कर आना पसंद करते हैं। लेकिन इस सड़क से आना मुनासिब नही...