दरभंगा, मई 31 -- दरभंगा। समस्तीपुर जिला की चकमहेसी थाना क्षेत्र के नामापुर निवासी दिनेश राय की पुत्री रूपा कुमारी(14) की संदिग्ध मौत हो गई। इलाज के दौरान उसने शुक्रवार की अलसुबह डीएमसीएच में दम तोड़ दिया। संदिग्ध विषपान का मामला सामने आने पर बेंता थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद परिजनों ने बताया कि रूपा के पिता अललपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं। वह भी अपनी मां के साथ उनकी देखभाल कर रही थी। इसी दौरान गत बुधवार को वह अचानक बेहोश हो गई थी। आनन फानन में इलाज के लिए उसे डीएमसीएच पहुंचाया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने इसे संदिग्ध विषपान का मामला बताया। इसी वजह से पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा। वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी। इधर मृतका की मां मुन्नी देवी ने बेटी के विषपान करने की ब...