सिमडेगा, जून 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बोलबा थाना के समसेरा चर्च परिसर में हुए लूटपाट और धर्म पुरोहितो के साथ मारपीट की घटना का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। सोमवार को डीएसपी रणवीर सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि मामले के उदभेदन के लिए एसपी एम अर्शी के द्वारा डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी टीम के द्वारा ओडिसा पुलिस के साथ मिलकर ओडिसा के कोचिंडा थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर ओडिसा के विभिन्न थानो में भी धार्मिक स्थलो से लूटपाट के आठ मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी भी ओडिसा के कोचिंडा थाना क्षेत्र के निवासी है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में प्रेमचंद केरकेटटा के पुत्र आदिल केरकेटटा, स्व मुरारीलाल सोनी के पुत...