धनबाद, मई 29 -- धनबाद जिला वालीबाल संघ के वालीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में चल रहे 25वीं समर वालीबॉल कोचिंग कैंप में खिलाड़ियों ने सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक जमकर वॉलीबॉल ग्राउंड में पसीना बहाया। खिलाड़ियों को 10 किलोमीटर रनिंग, स्पीड ट्रेनिंग, एंडोरेंस ट्रेनिंग, हर्डल्स जंप ट्रेंनिंग के साथ वॉलीबॉल एक्सरसाइज ट्रेनिंग , रोजाना की तरह अंतिम में स्ट्रेचिंग और मेडिटेशन कराया गया कैंप सुबह और शाम 2 घंटा रोजाना चल रहा है। सुबह के ट्रेनिंग सेशन में लोकल स्कूल एवं क्लब के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कैंप का संचालन एवं खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना धनबाद जिला वालीबाल संघ के महासचिव व वॉलीबॉल प्रशिक्षक सूरज प्रकाश लाल के देखरेख में समर वॉलीबॉल कैंप चल रहा है। समर वालीबॉल कोचिंग कैंप का समापन 8 जून को होगा। खिलाड़ियों को टी-शर्ट के साथ प्रमाण पत्र से स...