पीलीभीत, जून 12 -- पीलीभीत, संवाददाता। मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टाहपौटा में समर कैंप समाप्त होने के बाद अब कमजोर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। विद्यालय में पेड़ के नीचे राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसमें छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। इस स्कूल से हर वर्ष चार से पांच छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में चयनित हुए हैं। गत वर्ष कई बच्चे अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा भी चयनित होकर स्कूल का नाम रोशन किया है। बुधवार को सुबह सात बजे ही स्कूली बच्चे समर कैंप की भांति स्कूल पहुंचे। कुछ देर के बाद प्रधानाध्यापक भी स्कूल पहुंच गए और बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा, अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के टिप्स भी...