नई दिल्ली, जून 11 -- बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार को समर कैंपों का समापन किया गया। इस दौरान अंतिम दिन बच्चों ने जमकर मौज मस्ती की। जीजीआईसी में डीआईओएस व कंपोजिट विद्यालय कजरौठी में प्रभारी बीएसए ने पहुंचकर समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 21 दिवसीय समर कैंप का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हाथरस के प्रांगण में किया गया। इसके तहत जवाहर स्मारक इंटर कालेज मीतई में प्रधानाचार्य एसपी यादव के निर्देशन में प्रवक्ता शिव कुमार शर्मा, अरूण कुमार शर्मा और उमेश छौंकर ने समर कैंप आयोजित कराया गया। समर कैंप में बच्चों को विभिन्न गतविधियों के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें बच्चों द्वारा योग,संस्कृत,पर्यावरण जागरूकता,कहानी,कविता,विभिन्न खेल गतिविधियां,डिजिटल लिटरेसी, राष्ट्रीय एकता, निबंध, क्राफ्ट, कला, संगीत, वृक्षारोपण ,एक पेड़ मां के ना...