लखीमपुरखीरी, जून 12 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय घरथनिया में समर कैंप के समापन समारोह हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे कार्यक्रमों, रचनात्मक प्रस्तुतियों और बच्चों की खिलखिलाती मुस्कानों से गूंज उठा। बच्चों ने जहां मंच पर अपनी प्रतिभा का अनूठा प्रदर्शन किया, वहीं अभिभावकों ने भी अपने अनुभव साझा कर समर कैंप की सार्थकता को सराहा। समापन समारोह के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई नृत्य, गायन, चित्रकला, शिल्प निर्माण और नाटक जैसी विभिन्न गतिविधियों ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। अनुदेशक कुलदीप सिंह ने समर कैंप की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। समारोह के मुख्य अतिथि और विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार शुक्ला ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समर कैंप न केवल बच्चों के मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह उनके व्यक्तित्व विकास, स...