नोएडा, जून 6 -- नोएडा, संवाददाता। जिले भर के परिषदीय स्कूलों में आयोजित समर कैंप के पंद्रहवें दिन शुक्रवार को कैंप में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने विज्ञान के सिद्धांतों पर खेल-खेल में समझ बनाई। वही, प्रथम इन्फोटेक संस्था ने कंप्यूटर आधारित गतिविधियां संचालित कराईं। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय पर्थला खंजरपुर में छात्रों ने मनपसंद कार्टून कैरेक्टर में रंग भरे। लखनावली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एसआरजी कंचन बाला ने छात्रों को गुलाब के फूल बनाने सिखाए व पर्यावरण पर चर्चा की। विद्यालय के शिक्षामित्रों के द्वारा पुराने कपड़ों से फुट मैट बनाना सिखाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बादौली बांगर में छात्रों के साथ आर्ट और क्राफ्ट पर कार्य किया। इसके अलावा आज भी विद्यालयों में वृक्षारोपण, प्लास्टिक फ्री स्कूल अभियान,...