रामपुर, जून 10 -- कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर में सोमवार को बच्चों को पर्यावरण आधारित औषधीय महत्व के पौधों की जानकारी दी गई। विद्यालय के शिक्षक चिरंजीव कुमार ने इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों को विद्यालय के प्रांगण में लगे औषधीय महत्व के पौधे जैसे अश्वगंधा, एलोवेरा, सहजन, आंवला, नीम, तुलसी आदि पौधों की जानकारी दी। बच्चों ने खेल-खेल में इस जानकारी को ग्रहण कर काफी ज्ञान अर्जित किया। समर कैंप एक आकर्षक वातावरण प्रदान करता है जहां बच्चे खेल-खेल में जीवन कौशल सीख सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षामित्र अहमद अली, खुर्शीद अहमद एवं शिक्षक चिरंजीव कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...