सिमडेगा, मई 28 -- केरसई, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बासेन बखरीटोली में गोंड़वाना समर कैंप में बच्चों का शारीरिक, मानसिक और लीडरशिप विकास हो रहा है। बच्चों को खेल और पढ़ाई दोनों के लिए टिप्स दिया जा रहा है। बच्चें पूरे उत्साह के साथ हर गतिविधि में शामिल हो रहे है। आयोजन समिति के कमलेश्वर मांझी ने बताया कि कैंप में पांच सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए है। कैंप के अंतिम दिन 30 मई को युवा सम्मेलन का आयोजन होगा। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में जयनंदन मांझी, दीपक मांझी, भुनेश्वर बेसरा, किश्वर मांझी, राजू मांझी, राधानंद बेसरा, सत्येंद्र मांझी, त्रिभुवन भोय,नंदकिशोर भोय, कमलेश्वर मांझी, महावीर मांझी, पूनम देवी सहित गोंडवाना विकास मंच, गोंडवाना छात्र संघ और महल्ला समिति बासेन के सभी पदाधिकारी और कार्...