उत्तरकाशी, मई 28 -- समग्र शिक्षा के तहत राजकीय आदर्श इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ में मंगलवार को पांच दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। कैंप का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष मनोज कोहली व सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बड़ोनी ने किया। इस मौके उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरो में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें आदर्श नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करते हैं। वहीं कैंप के पहले दिन छात्रों को योग, शतरंज, खो-खो, कबड्डी, लूडो, सुडोकू व पजल जैसी रोचक एवं रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस मौके पर प्रधानाचार्य रमेश कोहली,सुमनलाल गौड़, सूरजमणि नौटियाल, जितेंद्र सेमवाल, रवि मिश्रा, ममता खंडूड़ी, अंजना शाह एवं भावना पाण्डेय आदि शिक्षकगण की सक्रिय सहभागिता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की...