लखनऊ, जून 8 -- परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में चल रहे समर कैंप का मंगलवार को समापन होगा। 21 मई से चलाए जा रहे इस समर कैंप के अंतिम दो दिनों में मस्ती की पाठशाला लगाई जाएगी। विभिन्न रोचक कार्यक्रमों के माध्यम से इसे यादगार बनाने की कोशिश की जाएगी। छात्रों के साथ ही अभिभावक भी समर कैंप के अनुभवों को साझा करेंगे। सभी शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक अनिवार्य रूप से समर कैंप के इस दो दिवसीय समापन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि वह रोचक गतिविधियां आयोजित कर इस समर कैंप को खास बनाने की कोशिश करें। जिससे विद्यार्थियों को लंबे समय तक इसकी याद रहे। आसपास के प्रतिष्ठित लोगों और अभिभावकों को भी आमंत्रित कर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाए। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अपनी अभि...