बलरामपुर, जून 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग से आयोजित उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों के समर कैंप के समापन दिवस पर कंपोजिट विद्यालय मुजेहनी सहित अन्य स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। लगातार 20 दिन चल रहे समर कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षा धन्नू मौर्या एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक महमूदुल हक ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की। छात्रा मधु और शाकिरा ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुस्कान, सुनीता, प्रतिमा ने देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। अमृता शर्मा, अमरजीत, शाकिरा, अंकिता आदि बच्चों ने समर कैंप में सीखी गई गतिविधियों को अभिभावकों के सामने साझा किया। प्रभारी प्रध...