कोडरमा, जून 10 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना कार्यालय जयनगर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कार्यालय की प्रमुख गतिविधियों जैसे पोषण ट्रैकर का अपडेट सीबीइ एवं वीएचएसएनडी का संचालन, गृह भ्रमण की प्रगति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी का मानदेय भुगतान, तथा गैस रीफिलिंग इत्यादि की समीक्षा की गई। बैठक में आगामी समर कैंप की योजना पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें केंद्रवार बच्चों की सूची, गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान, कैंप आयोजन की रूपरेखा, सामग्री की उपलब्धता एवं कार्यक्रम की मॉनिटरिंग से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सभी उपस्थित पदाधिकारियों और सेविकाओं के साथ उनके कार्यों की गहन सम...