गाज़ियाबाद, जून 10 -- ट्रांस हिंडन। मोहन नगर के करहेड़ा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में चल रहे समर कैंप का समापन मंगलवार को हुआ। इस कैम्प का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास, रचनात्मकता, आत्मविश्वास, जीवन कौशल एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था। कैम्प के अंतिम दिन मंगलवार को विद्यालयों में अभिभावकों और समुदाय की उपस्थिति में योग, संगीत, रंगमंच, पर्यावरण, डिजिटल कौशल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां कराई गई। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न अनुभव साझा किए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों के साथ अभिभावक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...